केवड़िया 15 मार्च : गुजरात के मध्यवर्ती आदिवासी बहुल ज़िले नर्मदा के केवड़िया में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर नर्मदा बांध के निकट दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के तौर स्थापित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आने वाले लोगों का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है।
3000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनी इस 182 मीटर (597 फ़ीट) ऊंची प्रतिमा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को अनावरण किया था। यह तब चीन स्थित 128 मीटर ऊंची स्प्रिंग टेम्पल बुद्धा की प्रतिमा को पीछे छोड़ कर दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बन गयी थी।
गुजरात के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने आज एक ट्वीट में बताया कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने वालों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गयी है।
ज्ञातव्य है कि श्री मोदी की पसंदीदा इस परियोजना को विस्तार देते हुए इसके आस पास कई और पर्यटन आकर्षण विकसित किए गए हैं। केवड़िया को सीधे रेल मार्ग और सी प्लेन सेवाओं के ज़रिए भी जोड़ा गया है। अगर कोरोना महामारी के चलते स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को पिछले मार्च से लेकर अक्टूबर तक बंद नहीं किया गया होता तो इसे देखने आने वालों की संख्या और अधिक होती।