गुजरात कांग्रेस की अधिकारिक साइट शुक्रवार को साइबर हैकर्स द्वारा हैक कर ली गई. हैकर्स ने गुजरात की वेबाइट को हैक कर उसमें दो दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की आपत्तिजनक फोटो लगाई है. हैकर्स ने हार्दिक पटेल के एक सेक्स टेप की स्क्रीनशॉट लगाया और नीचे कैप्शन में लिखा, ‘हमारे नए नेता का स्वागत’.
इस घटना के सामने आने के तुरंत बाद ही वेबसाइट को बंद कर दिया गया है. पार्टी द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है कि आखिर इस तरह की आपत्तिजनक चीजें किसके द्वारा की गई. बता दें कि कुछ समय पहले इसी तरह के भारतीय जनता पार्टी की अधिकारिक वेबसाइट हैक हुई थी, जिसके बाद उसे सुधार लिया गया.
हैकर्स द्वारा शुक्रवार को जिस तरह से वेबसाइट हैक कथित विडियो का स्क्रीनशॉट लगाया गया है. ठीक उसी तरह के क्लिपिंग सोशल मीडिया पर 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान वायरल हुई थी. हालांकि, बाद में हार्दिक पटेल ने इन वायरल क्लिप्स को फेक बताया था.
बता दें कि 12 मार्च को पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस ज्वॉइन किया था. राहुल गांधी ने उनका पार्टी में शामिल होने पर उनका जोरदार स्वागत किया था. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनका गुजरात के जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी साफ नहीं किया गया है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.