राफेल पर हुए नये खुलासे पर राहुल का पीएम से सवाल, एमओयू के बारे में अनिल अंबानी को कैसे पता चला राहुल गांधी ने कहा कि जिस एमओयू बारे में सिर्फ पीएम मोदी को जानकारी थी। उन्होंने कहा कि इस बारे में रक्षा मंत्री को भी जानकारी नहीं थी। राहुल ने कहा कि एमओयू के बारे में सिर्फ पीएम मोदी को अगर खबर थी तो आखिर उसके बारे में अनिल अंबानी को किसने जानकारी दी।
राहुल गांधी ने कहा कि जिस एमओयू बारे में सिर्फ पीएम मोदी को जानकारी थी। उन्होंने कहा कि इस बारे में रक्षा मंत्री को भी जानकारी नहीं थी। राहुल ने कहा कि एमओयू के बारे में सिर्फ पीएम मोदी को अगर खबर थी तो आखिर उसके बारे में अनिल अंबानी को किसने जानकारी दी।
राहुल गांधी ने कहा, “जो जानकारी अंनिल अंबानी को थी वह एक गोपनीय जानकारी थी। पीएम मोदी इस तरह की गोपनीय जानकारी को किसी को नहीं बता सकते, क्योंकि उन्होंने इसकी शपथ ली थी। लेकिन पीएम मोदी ने इस गोपनीय जानकारी को अनिल अंबानी को दी। अनिल अंबानी को को 10 दिन पहले दुनिया के सबसे बड़े रक्षा सौदे के बारे में पता था। यह अपने आप में एक अपराध है। यह खुद प्रधानमंत्री को जेल में डाल देगा।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “पीएम मोदी ने गोपनीय जानकारी अनिल अंबानी को देकर अपराध किया है। भ्रष्टाचार, सौदे की प्रक्रिया में गड़बड़ी और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ इन तीनों मामलों में पीएम मोदी दोषी हैं। इन तीनों मामलो में कार्रवाई होगी। कोई नहीं बचेगा।”
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में अवमानना के मामले में सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव को सुप्रीम कोर्ट ने सजा दी है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने नागेश्वर राव को सजा दी है। कोर्ट ने नागेश्वर राव को पूरे दिन कोर्ट में ही एक कोने में बैठे रहने के लिए कहा है। इसके अलावा कोर्ट ने उन पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी का तत्कालीन सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने ट्रांसफर कर दिया था। ऐसा करने से कोर्ट ने सीबीआई को मना किया था। इसी मामले में नागेश्वर राव को सजा मिली है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आखिर अनिल अंबानी को कैसे पता चला कि पीएम मोदी एक एमओयू करने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इससे साफ होता कि पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को इस एमओयू के बारे में बताया था।
डील होने से 10 दिन पहले अनिल अंबानी को पता था कि राफेल पर एक एमओयू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को यह बताना चाहिए कि जिस एमओयू को वे करने जा रहे थे आखिर उसके बारे में अनिल अंबनी को कैसे पता चला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने अनिल अंबानी के मिडिलमैन की तरह काम किया है।