लखनऊ। ‘समाजवादी हस्तशिल्प पेंशन योजना’ के तहत चयनित हस्तशिल्पी को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इस योजना में न्यूनतम 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के आर्थिक रूप से कमजोर हस्तशिल्पियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा, महिला हस्तशिल्पियों एवं शारीरिक रूप से निःशक्त हस्तशिल्पियों को न्यूनतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी।
राज्य सरकार ने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए हैं। यह योजना समाजवादी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। ‘समाजवादी हस्तशिल्प पेंशन योजना’ के माध्यम से हस्तशिल्पियों के जीवन स्तर व उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के प्रयास किए जायेंगे।
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योजना को जिले स्तर पर क्रियान्वित किया जाएगा। समाजवादी हस्तशिल्प पेंशन के लिए अपने गृह जनपद के उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में निर्धारित प्रारूप पर आवेदन किया जाएगा। इसके साथ आय, आयु से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र, हस्तशिल्प पहचान-पत्र व निवास प्रमाण-पत्र लगाना होगा। हस्तशिल्पियों के पास विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत हस्तशिल्प पहचान पत्र होना जरूरी है।