इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने एक बयान जारी करके कहा कि बग़दाद में मतपेटियों के रखे जाने के एक मुख्य केन्द्र में आग लगने की घटना, देश के लोकतंंत्र और सुरक्षा को नुक़सान पहुंचाने का षड्यंत्र है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी प्रधानमंत्री ने अग्निकांड की जांच और उसके कारणों का पता लगाने का आदेश देते हुए कहा कि अग्निकांड में लिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग इराक़ की सुरक्षा को ख़राब करना चाहते हैं उनको फ़ौलादी मुक्का पड़ेगा।
उन्होंने घटना की जांच और तुरंत रिपोर्ट पेश किए जाने के निर्देश दिए और बल दिया कि देश में मतपेटियों को रखे जाने के अन्य केन्द्रों की सुरक्षा कड़ी की जाए।
दूसरी ओर बैलेट बाॅक्सों में लगने वाली आग की घटना के बाद मुक़द्दा सद्र के नेतृत्व वाले गठबंधन साएरून और हादी अलआमेरी के नेतृत्व वाले गठबंधन फ़त्ह ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
साएरून गठबंधन ने एक बयान जारी करके घटना की पारदर्शी जांच और जांच के परिणाम तुरंत सार्वजनिक किए जाने की मांग की। श्री मुक़तदा सद्र ने यह बयान करते हुए कि इसके अतिरिक्त भी अन्य राजनैतिक विकल्प हैं और कभी भी गृहयुद्ध शुरु नहीं होगा, कहा कि मतपेटियों में आग लगने की घटना के पीछे कई लक्ष्य हैं और यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि इराक़ में अब भी बासी और तकफ़ीरी आतंकवादी सक्रिय हैं।
उधर फ़त्ह गठबंधन के नेता हादी आमेरी ने कहा है कि सयम सबसे बेहतरीन विकल्प है और कुछ सीटों को गंवा देना, पूरे इराक़ में आरजकता फैलाने से बेहतर है और सुरक्षा संस्थाओं को चाहिए कि वह अग्निकांड की घटना की तुरंत जांच करे।
ज्ञात रहे कि इराक़ में मतपेटियों में आग लगने की यह घटना एेसी स्थिति में घटी कि संसदीय प्रस्ताव के आधार पर परिणामों पर अधिक विश्वास हासिल करने के लिए हालिया संसदीय चुनाव की हाथ से पुनर्मतगणना बुधवार होने वाली थी। )