दस लाख रुपए का एक नारियल. जी हां पुणे के कोएली गांव (तहसील खेड) में एक किसान ने ये विशेष नारियल बोली लगाकर खरीदा है. महाराष्ट्र में जहां एक ओर कर्ज से परेशान किसान खुद्खुशी कर रहे है वहीं ऐसे भी अमीर किसान हैं जो भगवान को चढ़ाया हुआ नारियल बोली में खरीदते हैं.
पुणे के पास ये गांव है. यहां पर भानोब भगवान उत्सव मनाया जाता है. उत्सव के आखिरी दिन भक्त भगवान को नारियल चढाते हैं और दिन के आखिर में मन्दिर के ट्रस्टी बोली लगाते हैं, पिछले 3 सालों से बोली लगाकर एक ही किसान चढ़ाया हुआ नारियल खरीद रहा है. किसांन का नाम है रेश्मा सुभाष बन्सोडे.
इस इलाके में ऐसी धारणा है कि ये नारियल जो भी परिवार खरीदता है उसके परिवार में खुशियां आती हैं, बरकत होती है और शायद इसीलिए हर साल भानोब भगवान उत्सव में इस इलाके के सैकड़ों अमीर किसान इस शुभ कहे जाने वाले नारियल की बोली लगाते हैं. इस वर्ष बोली 50 हजार रुपयों से शुरु की गई. पांच मिनट के भीतर तीन किसानों में भाव बढ़ाने की शर्त शुरु हो गई.