पटना साहिब. लालू-केजरीवाल के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा को सुशील मोदी ने बताया ‘गद्दार’. बिहार के पटना साहिब से बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हाल के दिनों में लालू प्रसाद और उनके परिवार पर सुशील मोदी के आरोपों को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने सवाल खड़े किए हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि नकारात्मक राजनीति और विपक्षी नेताओं पर कीचड़ उछालने की हद हो गई. चाहे वे केजरीवाल हों, लालू यादव हों या सुशील मोदी. वक़्त आरोपों को साबित करने या ख़त्म करने का है.
उन्होंने ट्टवीट कर आगे लिखा कि मीडिया के लिए एक रात की सनसनीखेज खबरें परोसने का सिलसिला बंद हो. अब बहुत हुआ. हमारी बीजेपी पक्के तौर पर ईमानदारी और पारदर्शिता में भरोसा करती है जो शायद ही हुआ हो.
शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट के बाद सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि यह जरूरी नहीं जो शख्स मशहूर है, उस पर ऐतबार किया जाए. सुशील मोदी ने यह भी लिखा कि जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के ‘शत्रु’ कूद पड़े..
जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के ‘ शत्रु’ कूद पड़े ।सुशील मोदी ने आगे ट्वीट कर लिखा है कि ये जरूरी नहीं शख्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाये.
ये ज़रूरी नही शख़्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाये।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से सुशील मोदी दस्तावेज पेश कर लालू प्रसाद के खिलाफ घोटालों का आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में उनके घरों पर आयकर विभाग के छापे पड़े थे.