जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में कम कीमत से नाराज हजारों किसानों ने सैकड़ों टन टमाटर सड़क पर फैला दिए। पत्थलगांव के इंदिरा तिराहे के तीनों ओर रोड पर एक-एक किलोमीटर तक टमाटर फैला दिए गए। इससे तीनों सड़कों पर दो-दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। lower price
-25 पैसे प्रति किलो के रेट से गुस्से में आये किसान।
– पत्थलगांव कस्बे और आस-पास के इलाकों में भारी मात्रा में टमाटर उपजता है।
– वहां का टमाटर छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा और झारखंड तक में जाता है।
– बुधवार सुबह रोज की तरह मंडी में टमाटर लेकर किसान पहुंचे तो बाजार 30 रुपए प्रति भार पर खुला और घटते-घटते 20 रुपए तक पहुंच गया।
– दो टोकरियों में एक भार (40) टमाटर आता है। यानी रेट हो गया 25 पैसे प्रति किलो।
– किसानों ने कम कीमत पर नाराजगी जताई और व्यापारियों को टमाटर देने से मना कर दिया।
– वे एकजुट होकर सड़क पर टमाटर फेंकने लगे। हद तो तब हो गई जब ट्रैक्टर में भरकर लाए गए टमाटर भी सड़क पर फेंके जाने लगे।
– सड़कों पर एक-एक किलोमीटर तक सिर्फ टमाटर ही टमाटर बिछ गया।
– इस बीच पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की तो किसान और भी उग्र हो गए।
– टमाटर बिछे होने के कारण तीनों सड़कों पर दो-दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
– किसानों का का कहना था कि उन्हें गांव से टमाटर लाने के लिए बाइक में 80 रुपए का पेट्रोल लगता है।
– उसके बाद पत्थलगांव में प्रति किसान 10 रुपए नगरपालिका शुल्क देना पड़ता है।
– इस तरह मंडी में माल लाने की लागत भी नहीं निकल पा रही है, इससे किसान नाराज हैं।
– व्यापारियों का कहना है कि बाहर के थोक मार्केट में लोकल टमाटर की सप्लाई होने के कारण रेट गिर गया है।
– इसलिए उन्हें भी कम रेट में टमाटर उठाना पड़ रहा है। ज्यादा कीमत देने पर उन्हें घाटा सहना पड़ेगा।
– किसान कह रहे हैं कि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।
– पार्टियां का किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं है।
– नगर पंचायत अध्यक्ष उर्वशी देवी सिंह के खिलाफ भी किसानों में आक्रोश है।
– लंबे समय से टमाटर की खपत के लिए कैचअप खोलने का आश्वासन मिल रहा है पर हुआ कुछ नहीं।
– एक टमाटर ग्रेडिंग प्लांट खोला गया है जो दो साल से बंद पड़ा है।