नियुक्ति की मांग कर रहे 69 हज़ार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सोमवार को भाजपा कार्यालय का घेराव करते हुए यहाँ प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि शिक्षक भर्ती की संशोधित सूची जल्दी ही लागू हो और उन्हें नियुक्ति दी जाए। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे इन अभ्यर्थियों को पकड़कर ईको गार्डेन पहुंचा दिया।
इन अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति हुई है। उनके मुताबिक़, इसे पिछड़ा वर्ग आयोग भी सही मान चुका है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि इस मामले में वह मुख्यमंत्री व पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री से भी मुलाक़ात कर चुके हैं। इसके बाद 6 हज़ार 8 सौ अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। साथ ही मामला न्यायालय में चला गया।
13 मार्च 2023 को हाईकोर्ट लखनऊ की बेंच ने भर्ती की 6 हज़ार 8 सौ सूची को रद्द कर दिया और पूरी भर्ती की सूची को रिविजिट करने का फैसला सुनाया था।
69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला, अभ्यर्थियों ने किया भाजपा प्रदेश मुख्यालय का घेराव
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति के कारण नियुक्ति पाने से वंचित दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ का घेराव किया।… pic.twitter.com/wg9gLHtB0h
— Pratik Patel (@PratikVoiceObc) November 6, 2023
इन अभ्यर्थियों का कहना है कि आदेश के आठ महीने बीतने के बाद भी विभाग ने सूची को रिविजिट नहीं किया है। दूसरी तरफ कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट लखनऊ की डबल बेंच में इस आदेश के खिलाफ अपील दायर की है। इनका कहना है कि 19 हज़ार सीटों पर आरक्षण में गड़बड़ी की गई है।
मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होनी है, जिसमें विभाग द्वारा सूची रिविजिट संबंधित ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की मांग है कि बेसिक शिक्षा विभाग इस भर्ती की सूची को रिविजिट कर 6 हज़ार 8 सौ की सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्त करे।
गौरतलब है कि इसी भर्ती में एक नंबर से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी पिछले तीन महीने से ईको गार्डेन में धरने पर बैठे हैं।