सऊदी अरब की हाई-स्पीड ‘हरमैन’ ट्रेन चलाने के लिए 24 महिला चालकों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है।
सऊदी अरब की महिलाओं द्वारा हाई-स्पीड ट्रेन चलने की जानकारी सऊदी अरब के रेल मंत्रालय ने दी थी। मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो साझा किया है, जिसमें महिला बुलेट ट्रेन ड्राइवर नजर आ रही हैं। महिलाएं पुरुष सहयोगियों के साथ नजर आ रही हैं। पहले बैच में 32 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनकी नियुक्ति मक्का और मदीना के बीचत चलने वाली बुलेट ट्रेन में की गई है।
सऊदी अरब के रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो साझा किया है, जिसमें महिला बुलेट ट्रेन ड्राइवर… https://t.co/g50rqhl0nF
— Qudach हिंदी (@QudachHi) January 2, 2023
प्रशिक्षण पूरा करने वाली ड्राइवर सारा ने कहा कि उन्हें और उनके सहयोगियों को मध्य पूर्व की हाई-स्पीड ट्रेन चलाने का सौभाग्य मिलने पर गर्व है।
एक अन्य महिला ड्राइवर नोरा ने कहा कि उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। नूरा ने कहा कि उमराह या हज के लिए आने वाले यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाना हमारा कर्तव्य होगा।