जोमैटो के नाम से लोकप्रिय फूड डिलीवरी सुविधा का नाम बदल कर अब एटर्नल लिमिटेड कर दिया गया है। इस बदलाव के लिए कंपनी के बोर्ड द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
इस बदलाव की जानकारी आज यानी 6 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई। हालाँकि कंपनी के बोर्ड ने इस बदलाव को मंजूरी दे दी है मगर जोमैटो ऐप का नाम नहीं बदला गया है। दरअसल ये बदलाव केवल कंपनी के आधिकारिक नाम के लिए किया गया है।
इस फैसले पर स्पष्टीकरण देते हुए जोमैटो के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ दीपिंदर गोयल का कहना है कि जब कम्पनी ने ब्लिंकित का अधिग्रहण किया, तब कम्पनी द्वारा आंतरिक रूप से एटर्नल नाम शुरू किया गया था। जिससे कम्पनी और ब्रांड के बीच अंतर किया जा सके।
दीपिंदर गोयल के मुताबिक़ एटर्नल महज़ एक नाम नहीं है बल्कि एक मिशन स्टेटमेंट है। जो बताता है कि कंपनी का अस्तित्व सिर्फ वर्तमान में नहीं, बल्कि भविष्य में भी बना रहेगा।
आगे उन्होंने बताया कि जोमैटो से आगे कोई दूसरा बिजनेस भविष्य का अहम हिस्सा बनेगा, तब कम्पनी आधिकारिक रूप से नाम बदलेगी। उनके मुताबिक़ आज वह समय आ गया है।
बताते चलें कि जोमैटो ने कुछ समय पहले ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था और यह अब कम्पनी का एक बड़ा हिस्सा बन चुका है। ऐसे में कम्पनी द्वारा यह तय किया है कि जब जोमैटो से अलग कोई अन्य बिजनेस उसका प्रमुख स्तंभ बन जाएगा, तो वह स्वयं को एटर्नल के नाम से पहचानेगी।