नयी दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने तुर्की में रह रहे भारतीयों को सुरक्षित घरों में रहने के निर्देश जारी किये हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीयों से सार्वजनिक जगहों पर ना जाने का आग्रह भी किया है। सुषमा ने ट्विट कर कहा कि भारतीय अपने घरों में रहें और सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज करें।
तुर्की में हालात को देखते हुये भारत ने अपने नागिकों को लेकर चिंता व्यकत् की है। विदेश मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि फिलहाल भारतीय तुर्की की यात्रा ना करें। तुर्की मे रह रहे भारतीयों को अपने घरों में रहते हुए वहां के भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा है। तुर्की संकट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत हर प्रकार से लोकतंत्र का समर्थन करता है और किसी भी प्रकार के रक्तपात से बचने की अपील करता है। उन्होंने कहा कि हम लोग तुर्की की स्थिति पर नजदीक से नजर बनाये हुए हैं। उल्लेखनीय है कि तुर्की सेना ने तख्तापलट की नाकाम कोशिश की है, जिसे नाकाम कर दिया गया है। फिर भी वहां के पार्लियामेंट को सेना के विमानों द्वारा लगातार निशाने पर रखा गया है। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली युल्दरम ने बयान जारी कर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और तख्तापलट की कोशिश में शामिल जनरल को मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन में 42 लोगों के मारे जाने की खबर है। 130 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये हैं।