कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने थोक महंगाई में होने वाले रिकॉर्ड इजाफे के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है। सुरजेवाला ने ट्वीट करके पूछा है – क्या यहीं है अच्छे दिन?
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर अखबार का एक आर्टीकल शेयर किया है जिसमे 12 साल के उच्च स्तर पर थोक मंहगाई का जिक्र कर रहा है। सुरजेवाला ने इस आर्टीकल को शेयर करते हुए लिखा- महंगाई थोक में बढ़ा जनता की जेब काटने वाली मोदी सरकार में “थोक महंगाई” अब पिछले 12 साल में सबसे ज़्यादा हुई।
महँगाई थोक में बढ़ा जनता की जेब काटने वाली मोदी सरकार में “थोक महँगाई” अब पिछले 12 साल में सबसे ज़्यादा हुई।
क्या यही हैं “अच्छे दिन” ?
कब लौटेंगे “सच्चे दिन” ?#मोदी_और_महँगाई_मार_गई pic.twitter.com/vtne5b3ypq
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 15, 2021
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सुरजेवाला ने आगे लिखा- क्या यही हैं “अच्छे दिन”? कब लौटेंगे “सच्चे दिन”? उन्होंने आगे हैशटैग का इस्तेमाल कर कहा- मोदी और महंगाई मार गई।
आर्टीकल दावा करता है कि देश में खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई भी बढ़ गई है। थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में एक दशक के उच्चतम स्तर 14.23 प्रतिशत पर जा पहुंची है। इस का कारण खनिज तेल, मूल्य धातुओं, कच्चे पैट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी बतायी है।
लेख के मुताबिक, सब्जियों के दाम के साथ-साथ अंडे और मांस की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पेट्रोल और बिजली के दामों ने भी थोक महंगाई बढ़ाने में अपना योगदान दिया है।