इस साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण चल रहा है और यह दक्षिण-पश्चिमी मैक्सिको, मध्य अमेरिका के विभिन्न देशों में नज़र आएगा।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 34 मिनट से आधी रात में 2 बजकर 25 मिनट था। इस ग्रहण के दौरान सूर्य एक अंगूठी यानी रिंग के आकार में नजर आया। जिस कारण से रिंग ऑफ फायर कहा जाता है।
भारत में रात होने के कारण इस ग्रहण नहीं देखा जा सका। नासा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग की।
Saturday Oct. 14th is an annular eclipse!
Skies over the Americas will darken as the Moon eclipses the Sun, leaving only a “ring of fire.” The sudden reduction in solar radiation impacts Earth’s atmosphere and can affect radio communications and more. https://t.co/zg8wOwp50B pic.twitter.com/yzhV2qZOnl
— NASA Earth (@NASAEarth) October 13, 2023
सूर्य का एक दुर्लभ ‘रिंग ऑफ फायर’ ग्रहण शनिवार को पूरे अमेरिका में, ओरेगॉन से ब्राजील तक दिखाई दिया।
खगोलविदों के मुताबिक सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर का नाम दिया गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह सूर्य ग्रहण आश्विन माह की सर्वपितृ अमावस्या तिथि पर लगेगा।
मुख्य रूप ये सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका सहित कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेंटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरू, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पैराग्वे, ब्राजील और डोमिनिका जैसे देशों में नज़र आया।