प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका के दौरे पर हैं। इस सफर के तीसरे और अंतिम दिन उन्होंने अमरीका की धरती से दुनिया को संदेश दिया है।
रविवार को न्यूयार्क के नासाउ कोलोजियम में भारतियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कई बातों का जिक्र किया। भारतियों की तमाम उपलब्धियों का भी उल्लेख करते हुए उन्होंने शांति की बात की तो एआई की नई परिभाषा से भी अवगत कराया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का 5G बाजार अमरीका से बड़ा है। भारतियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल का निर्माण हो रहा है। आगे उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर बन गया है।
इस सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया की 17 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद भी ग्लोबल कार्बन एमिशन में भारत की भागेदारी महज 4 फीसदी है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर साख बढ़ी है। उन्होंने कहा कि भारत जी-20 का एकमात्र देश है जिसने पेरिस क्लाइमेट के लक्ष्य को सबसे पहले हासिल किया है।
प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को सोलर पॉवर हाउस बनाने की भी बात कही और बताया कि भारत के तमाम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सोलर पॉवर से चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने बोस्टन और लॉस एंजिल्स में नए वाणिज्य दूतावास बनाने की योजना का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार उन्होंने एलान किया था कि भारत सरकार सिएटल में एक नया दूतावास खोलेगी। आगे उन्होंने बताया कि अब उसका काम भी शुरू हो चुका है। साथ ही उन्होंने भारत द्वारा दो नए कॉन्सुलेट्स खोलने के निर्णय का ज़िक्र भी किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने नालंदा का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी में पूरी दुनिया के स्टूडेंट शिक्षा ले रहे हैं।
भारतियों को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने पेरिस ओलंपिक का भी ज़िक्र किया और कहा कि बहुत जल्द भारत में भी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।