इसाइयों के वरिष्ठ धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस ने नववर्ष के अपने संदेश में कहा है कि नए वर्ष में हमें एकजुट होकर आतंकवाद का मुक़ाबला करना होगा।
पोप फ़्रांसिस ने तुर्की के इस्तांबूल में किये जाने वाले आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि बड़े खेद की बात है कि पूरा विश्व एक बार फिर ख़ून-ख़राबे का साक्षी बना है।
उन्होंने इस्तांबूल हमले में मारे जाने वालों के परिजनों के प्रति हमदर्दी प्रकट करते हुए कहा है कि हमें मिलकर इस अमानवीय कृत्य का मुक़ाबला करना होगा।
पोप फ़्रांसिस के अतिरिक्त दुनिय के कई नेताओं ने इस्तांबूल हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। ज्ञात रहे कि नववर्ष की पूर्व संघ्या को इस्तांबूल के एक नाइट क्लब में किये जाने वाले आतंकवादी हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए जिनमें विदेशी भी सम्मिलित हैं।