जम्मू। नगरोटा में आतंकियों ने सेना पर हमला किया। हमले में सेना के एक अधिकारी और एक जवान के घायल होने की खबर है। नगरोटा में सेना की अहम यूनिट है और यह हाइवे के नजदीक भी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। terror attack
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सैन्य बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों से मुठभेड़ के बाद प्रशासन ने नगरोटा में स्कूल भी बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर पहले ग्रेनेड से हमला बोला। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी गई।
सुबह करीब 5:30 बजे आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर हमला किया। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 2 से 3 आतंकियों के शामिल होने की आशंका है। सैन्य बलों की तरफ से भी आतंकी हमले पर जवाबी कार्रवाई जारी है। अधिकारियों के मुताबिक घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैै।
नगरोटा में आतंकी हमले के अलावा बीएसएफ के पट्रोलिंग टीम पर भी फायरिंग की खबर है। बीएसएफ के मुताबिक चमलियाल और सांबा इलाके में संदिग्ध गतिविधियां नोटिस की गईं। इसके बाद बीएसएफ ने इलाके को घेर लिया। बीएसएफ की तरफ से चुनौती मिलने के बाद एक पंप हाउस में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी। घुसपैठ की इस कोशिश में एक बीएसएफ जवान के घायल होने की खबर है। बीएसएफ ने भी आतंकियों की फायरिंग का जवाब दिया है।