आंध्र प्रदेश में सत्तारुढ़ तेलुगूदेशम पार्टी (टीडीपी) ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से अपना नाता तोड़ लिया है। बुधवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने केंद्र सरकार सेअलग होने का अपना फैसला सुनाया।
केंद्र सरकार में टीडीपी के दो मंत्री गुरुवार सुबह मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे देंगे। एनडीए सरकार में टीडीपी के दो मंत्री हैं अशोक गजपति राजू केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री हैं तो वाईएस चौधरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री मंत्री। केन्द्रीय बजट में राज्य को कथित रूप से नजरअंदाज करने को लेकर टीडीपी और भाजपा के बीच संबंधों में बढते तनाव के बीच यह ताजा घटनाक्रम हुआ है।
टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। नायडू ने कहा, ‘यह हमारा अधिकार है। केंद्र सरकार ने जो वादा किया था, वह उसे पूरा नहीं कर रही है। हम लोग बजट के दिन से इस मामले को उठा रहे हैं। लेकिन वो लोग (केंद्र सरकार) कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। हम लोगों ने चार साल तक धैर्य दिखाया। हमने केंद्र सरकार को हर तरीके से मनाने की कोशिश की।’