सीरिया की सेना ने दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्रों में एंटी टैंक टाऊ मीज़ाइल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद मिलने की सूचना दी है।
हमारे संवाददाता ने दमिश्क़ से रिपोर्ट दी है कि सीरिया की सेना ने घोषणा की है कि दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्र अलक़लमून में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।
बताया गया है कि यह हथियार और गोला बारूद उन आतंकवादी गुटों के ठिकानों से बरामद हुआ है जिनका अलक़लमून पर नियंत्रण था।
सीरिया की सेना, इससे पहले भी कई बार आतंकवादी गुटों के ठिकानों से भारी मात्रा में अमरीका और इस्राईल के बने हुए हथियार और गोलाबारूद के बरामद होने की घोषणा कर चुकी है।