फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से संजय लीला भंसाली चर्चा में आ गए हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म को 30 जुलाई को रिलीज करने की तैयारी है।
महाराष्ट्र विधानसभा के कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने भी इस फिल्म को लेकर आपत्ति जता दी है।
रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है। महाराष्ट्र विधानसभा के कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने भी इस फिल्म को लेकर आपत्ति जता दी है।
आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘कमाठीपुरा’ की हॉटस्टार वेब सीरीज का मुद्दा उठाया और दोनों पर अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप करने और इनका नाम और कहानी बदलने का अनुरोध किया ताकि ‘कमाठीपुरा’ नाम को बदनाम ना किया जा सके।
दशकों पहले कमाठीपुरा का नाम बंबई को जानने वालों के बीच रेड लाइट एरिया के तौर पर बदनाम रहा। ऐसे में फिल्म और वेब सीरीज में इस जगह का नाम फिर से उजागर होने से स्थानीय लोग नाराज हैं।