मुंबई।पिछले काफी समय से लड़कियों पर एसिड अटैक एक समस्या बनी हुई है,जिसके कारण एसिड अटैक की शिकार लड़कियों का जीवन काफी दुर्भाग्य पूर्ण और दयनीय बन गयी है।जिसके लिए बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोनू सूद और स्टारडस्ट ने मिलकर ऐसी लड़कियों की मदद करने के लिए बीड़ा उठाया हैऔर जिसके लिए उन्होंने २१ सितंबर २०१७ को दुबई के’डब्लू’ में ‘स्टारडस्ट अचीवर्स अवार्ड -२०१७’ का सफल आयोजन किया था।
जिसमे ग्लोबल एडवर्टाइज़र्स ने अपनी आउटडोर पब्लिसिटी (होर्डिंग) के जरिये उनको काफी सहयोग दिया।इस कार्यक्रम में ग्लोबल एडवर्टाइज़र को भारत के प्रमुख आउटडोर विज्ञापन(होर्डिंग) उद्योग के लिए अपनी उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्लोबल एडवर्टाइज़र्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता को’स्टारडस्ट अचीवर्स अवार्ड’ देकर सम्मानित किया।
ग्लोबल एडवर्टाइज़र्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता कहते है,”हमारे प्रयासों को पहचानने के लिए जूरी सदस्यों और उद्योग के विशेषज्ञों का मैं बहुत बहुत आभारी हूँ।मैंने सोनू सूद से कहा है कि सामजिक कार्यों के लिए हमलोग हमेशा उसको फ्री में अपना सहयोग हमेशा देंगे।ये लोग जो एसिड अटैक से पीड़ित लड़कियों की मदद हेतु सराहनीय कार्य कर रहे है।इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ। श्री राधे माँ की कृपा से आज हमलोग यहां तक पहुंचे है।हम हमेशा लोगों को अच्छा रिजल्ट देने क़ी कोशिश करते हैं।यदि क्लाइंट को फायदा मिलेगा तो हमें भी फायदा मिलेगा और वे हमेशा हमारे पास आएंगे।“
इस कार्यक्रम में ग्लोबल एडवर्टाइज़र्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता के अलावा करीना कपूर, फ़राह खान,सोहेब मलिक, नारी हिरा,साजिद खान,सोनू सूद,साजिद खान,सोनाली सूद,जयाप्रदा,पंकज आडवाणी,अमर सिंह,मोहम्मद अजहरुद्दीन,हुमा कुरैशी, संजय जोशी,डॉ.संकेत भोसले इत्यादि लोगों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।