मुंबई। क्या आपका इंटरनेट कनेक्शन एक हफ्ते से बेहद स्लो चल रहा है? क्या वेबपेज बहुत देर बाद खुल रहे हैं? तो शायद आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर पर अटैक हो चुका है। अंधेरी स्थित एक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) ने डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDoS) अटैक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि यह पूरे स्टेट में फैला है। इंडिया में पहली बार है जब इतने बड़े क्षेत्र में इसका अटैक हुआ है। अब तक इसके आरोपी पहुंच से बाहर हैं।
आईटी एक्सपर्ट विजय मुखी कहते हैं कि DDoS से कम्प्यूटर या सर्वर बहुत स्लो चलने लगता है। यह इतना स्लो होता है कि ISP यूजर कनेक्ट ही नहीं हो पाता। अगर आप सर्विस प्रोवाइडर हाथवे या सेवन स्टार जैसे सर्विस प्रोवाइडर है तो आपके यूजर्स को बेहद स्लो इंटरनेट मिलेगा। अगर आप फ्लिपकार्ट या ऐमजॉन जैसी वेबसाइट्स से शॉपिंग करने की कोशिश कर रहे हैं तो ये आपके लिए सिर दर्द बन सकता है क्योंकि इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो होगी।
कोई भी साइबर अटैक और विशेष तौर पर DDoS अटैक की पहचान ही यही है कि आपका नेट बहुत स्लो चलने लगता है। आप न तो नेट बैंकिंग और न ही मेल कर पाएंगे। यह भारत में दायर की गई इस तरह की पहली एफआईआर है। आईजी (साइबर) ब्रिजेश सिंह का कहना है कि यह समस्या बड़े सर्विस प्रोवाइडर्स को झेलनी पड़ रही है। छोटे और मीडिया प्रोवाइडर्स पर भी अटैक हो सकता है।