नई दिल्ली : बीएमसी चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिली है. लेकिन 84 सीटें जीतने वाली शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का कहना है कि नगर निकाय का मेयर उनकी पार्टी का ही बनेगा. जबकि 82 सीटें जीतकर बीजेपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है. Shivsena
दरअसल भाजपा की बढ़त से बेफिक्र शिवसेना ने जोर देकर कहा कि नगर निकाय का मेयर उनकी पार्टी का ही बनेगा.
इसके साथ ही सेना ने अब पराए हो चुके अपने पुराने सहयोगी बीजेपी पर छल से उन्हें अस्थिर करने का भी आरोप लगाया.
शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन नहीं करने की संकेत दिए हैं.
सेना ने कहा कि भगवा पार्टी से उसकी लड़ाई जारी रहेगी और वह कठिन रास्ते पर चलती रहेगी, चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो.
निकाय चुनाव परिणाम के एक दिन बाद सेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में दावा किया कि भाजपा ने इस चुनाव में राज्य की पूरी मशीनरी का इस्तेमाल किया.
इसमें कहा गया कि बृहन्नमुंबई नगर पालिका और अन्य स्थानीय निकाय चुनाव में अभूतपूर्व परिणाम हासिल करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व ने अपनी पूरी ताकत लगा दी.