मुंबई : बीएमसी चुनाव के रुझान कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं लाए हैं. अब तक के रुझानों को देखकर लगता है कि पार्टी का आंकड़ा इस बार करीब आधा रह सकता है. Sanjay nirupam
इसके बाद मुंबई शहर इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम ने इस्तीफा दे दिया था. पिछले चुनाव में कांग्रेस 52 सीटों पर दूसरे नंबर की पार्टी रही थी. लेकिन इस बार ये जगह बीजेपी को मिलती दिख रही है.
इससे पहले पार्टी के नेता और पूर्व सीएम नारायण राणे ने हार का ठीकरा संजय निरुपम के सिर फोड़ा था. निरुपम की अगुवाई में पार्टी का चुनाव अभियान शुरुआत से विवादों में रहा था.
सीनियर पार्टी नेता गुरदास कामत और निरुपम के समर्थकों के बीच कई बार टकराव के हालात पैदा हुए थे. कामत और राणे दोनों ने खुद को प्रचार से अलग कर लिया था.
दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके निरुपम को 2015 में कांग्रेस ने मुंबई की कमान सौंपी थी. वो 2014 के आम चुनाव में बीजेपी के गोपाल शेट्टी से हार गए थे.