सलमान खान और लूलिया वंतूर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर अभी तक कुछ आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन पिछले कुछ सालों से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कोई न कोई चर्चा तो होती ही रहती है। कभी दोनों की शादी की तारीख तय होने की तो कभी दोनों एक साथ डिनर पर देखे जाते हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ और है।
दरअसल खबरों की मानें तो रोमानियन टेब्लॉयड (Click) ने सभी को यह कहकर सरप्राइज कर दिया है कि लूलिया मिसेज खान हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार रोमानिया के टेब्लॉयड में कहा गया है कि रोमानिया में लूलिया को ‘डोएमना खान’ कहकर बुलाया जाता है। डोएमना खान’ को इंग्लिश में ट्रांसलेट किया जाए तो इसका मतलब निकलता है ‘रॉयल मिसेज खान’। गौरतलब है कि सलमान और लूलिया साथ रहने का का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। कुछ दिनों पहले ही सलमान और लूलिया लेह लद्दाख में गलाई लामा से मिले। सलमान ने अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग के बाद उनसे मुलाकात की।