नयी दिल्ली। सब्जियों के दाम कम होने तथा ईंधन एवं बिजली और सेवा क्षेत्र में परिवहन एवं दूरसंचार की महँगाई दर अपेक्षाकृत कम रहने से सितंबर में खुदरा महँगाई घटकर 13 महीने के निचले स्तर पर आ गयी। retail inflation
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, सितंबर में खुदरा मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर 4.31 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस साल अगस्त में यह 5.05 प्रतिशत रही थी जबकि पिछले साल सितंबर में यह 4.41 प्रतिशत रही थी।
एक साल में सबसे कम हुयी दर
खुदरा महँगाई का यह अगस्त 2015 के बाद का निचला स्तर है। पिछले साल अगस्त में यह 3.74 प्रतिशत रही थी। आँकड़ों के अनुसार, पिछले साल सितंबर की तुलना में इस साल सितंबर में सब्जियाँ 7.21 प्रतिशत सस्ती हो गयीं। परिवहन तथा दूरसंचार सेवाओं की महँगाई दर 2.70 प्रतिशत तथा ईंधन एवं विजली वर्ग के उत्पादों की महँगाई दर 3.07 प्रतिशत रही। इससे भी ओवरऑल महँगाई दर में कमी आयी है। खाद्य पदार्थों की खुदरा महँगाई दर 3.88 प्रतिशत पर रही।यह सितंबर 2015 के बराबर तथा पिछले एक साल में सबसे कम है।
# retail inflation