नई दिल्ली : रेनो डस्टर के एडवेंचर एडिशन को बाज़ार में उतारा गया है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपये से लेकर 13.77 लाख रुपये तक रखी गई है। Renault
रेनो डस्टर एडवेंचर एडिशन 84 बीएचपी और 108 बीएचपी, दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें 1.5-लीटर dCI डीज़ल इंजन लगा होगा। हालांकि, इस एडिशन के साथ एएमटी उपलब्ध नहीं होगा।
वहीं, इस एडवेंचर एडिशन के सिर्फ 108 बीएचपी वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) की सुविधा उपलब्ध होगी। रेनो डस्टर एडवेंचर एडिशन में ग्लॉसी ब्लैक फिनिश के साथ फ्रंट ग्रिल और येलो स्किड प्लेट लगाए गए हैं।
गाड़ी के फ्रंट बंपर पर क्लैडिंग लगाया गया है जिसपर दो अतिरिक्त फॉग लैंप लगाए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी पर आकर्षक ‘एडवेंचर’ बैज लगाया गया है जो इसे खास स्पेशल एडिशन डस्टर की लुक दे रहा है।
रेनो डस्टर एडवेंचर एडिशन के अंदर डेनिम अपहोल्सट्री, नए डोर इंसर्ट्स, एसी वेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल पर येलो हाइलाइट लगाया गया है।
इसके अलावा डोर ट्रिम पर नया फैब्रिक भी लगाया गया है। डस्टर का ये एडिशन चार रंगों – पर्ल व्हाइट, मूनलाइट सिल्वर, आउटबैक ब्रॉन्ज़ और स्लेट ग्रे में उपलब्ध है।
इसके अलावा इस एडिशन में एक ऑप्शनल स्मार्टऐप फीचर शामिल किया गया है जो आपके ब्लूटूथ डोंगल या स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है।
इसकी मदद से कार का ड्राइवर 0 से 60 किलोमीटर की गति का रिकॉर्ड और ओवर स्पीडिंग की लिमिट की जानकारी देगा। ये ऐप एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।
रेनो डस्टर एडवेंचर एडिशन की कीमत:
रेनो डस्टर एडवेंचर एडिशन RXE 85PS: 9.64 लाख रुपये
रेनो डस्टर एडवेंचर एडिशन RXL 85PS: 10.45 लाख रुपये
रेनो डस्टर एडवेंचर एडिशन RXZ 110PS: 13.77 लाख रुपये
# Renault