खार्तूम 30 अक्टूबर : सूडान में सैना ने स्वास्थ्य मंत्री उमर अल नजीब सहित हिरासत में लिए गए कई लोगों को रिहा कर दिया है। अल अरबिया न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि सूडान की सेना ने सोमवार सुबह प्रधानमंत्री अब्दुला हमदोक सहति कई सरकारी सदस्यों को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद सूडान के सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ एवं अवस्थापरिवर्तनकालिक संप्रभु परिषद के प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बुरहान ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी और सरकार को भंग कर दिया। इसके एक दिन बाद मंगलवार को श्री हमदोक तथा उनकी पत्नी अपने आवास पर लौट आए।
अमेरिका और यूरोपीय संघ ने सूडान के सैन्य अधिकारियों से हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा करने की अपील की है। वहीं इस मामले पर टिप्पणी करते हुए श्री अल-बुरहान ने कहा कि बंदियों को रिहा करने के बारे में कानूनी आयोग निर्णय लेगा।