नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक पोर्टल अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीयूईटी पीजी परीक्षा मार्च में आयोजित होने की बात कही गई है।
अकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या पर आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी कार्यक्रम के माध्यम से कुल 157 विषय प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहली फरवरी, 2025 की रात 11:50 बजे तक है। आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2025 है जबकि किसी प्रकार के सुधार हेतु, आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 3 से 5 फरवरी, 2025 की रात 11:50 बजे तक सक्रिय रहेगी।
देश भर के 312 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत के बाहर के 27 शहर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक़ यह परीक्षा 13 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी कार्यक्रम कुल 157 विषयों के लिए पंजीकरण कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक़, एक घंटा 30 मिनट वाली इस परीक्षा को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसमे उम्मीदवारों को कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाएंगे। परीक्षा की अवधि होगी। परिणाम के लिए प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक अंक कट जाएगा। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपए और प्रति टेस्ट पेपर, अतिरिक्त टेस्ट पेपर का शुल्क 700 रुपए है। ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 1200 रुपए एप्लीकेशन फीस और अतिरिक्त टेस्ट पेपर के 600 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी व एसटी श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क 1100 रुपए और अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए 600 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्टर्ड आवेदकों को निर्धारित समय पर एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।