जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने लीबिया तट के पास नौका डूबने की दो घटनाओं में 240 लोगों के डूबकर मरने की आशंका व्यक्त की है। शरणार्थियों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईओएम) के मुख्य प्रवक्ता लियोनार्ड डॉयले ने कहा कि पिछले 48 घंटों के दौरान हुए हादसों में करीब 240 लोगों के मारे जाने की आशंका है। refugees sank
इटली तटरक्षक दल के सहयोग से पांच बचाव नौकाएं अभियान में लगी रहीं लेकिन ज्यादातर लोगों के मारे जाने की आशंका है।इस हादसे के साथ जोखिम भरे भूमध्य सागर पार करते समय 4220 से ज्यादा प्रवासियों की मौत हो चुकी है या वे लापता हो गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए दो जहाजों से बचाए गए 31 लोगों को इटली के लेंपेडुसा द्वीप लाया गया।
उन लोगों ने बताया कि रबड़ की वह डोंगियां गहरे समुद्र में डूब गयीं, जिन पर सवार होकर वह लीबिया से निकले थे।पहली डोंगी में छह बच्चों और 20 महिलाओं सहित 140 लोग सवार थे।लीबिया तट से करीब 40 किलोमीटर दूर डोंगी के निचले हिस्से में लगी लकड़ी का हिस्सा टूटने के बाद हादसा हुआ। इस घटना में 29 लोगों को बचाया गया और 12 शव निकाले गए। एक अलग अभियान में नौका के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचावकर्मियों ने दो महिलाओं को बचाया जबकि 128 लोग डूबकर मर गए।
www.naqeebnews.com