एशिया का नोबेल कहे जाने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। साल 2019 में मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले 5 लोगों में भारतीय पत्रकार रवीश कुमार का भी नाम शामिल है।
आज तक पर छपी खबर के अनुसार, रवीश कुमार को हिन्दी टीवी पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला है। रवीश कुमार यह पुरस्कार पाने वाले 11वें भारतीय पत्रकार हैं।
यह पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जाता है। बता दें कि यह पुरस्कार फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रैमॉन मैग्सेसे की याद में दिया जाता है।
Delighted to hear the great news of Ravish Kumar being announced 2019 Ramon Magsaysay award.
I welcome Ravish to the club of Magsaysay awardees and hope to see his brave journalism go from strength to strength in these difficult times.
Many congratulations my friend
Well done— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 2, 2019
रवीश कुमार के अलावा म्यांमार के को सी विन, थाइलैंड की अंगहाना नीलपाइजित, फिलिपींस के रमेंड और दक्षिण कोरिया के किम जोंग की को भी मैग्सेसे अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है।
"If you have become the voice of the people you are a journalist": NDTV's Ravish Kumar wins Ramon Magsaysay award, 2019. #RavishKumar #2019RamonMagsaysayaward #RamonMagsaysayAward pic.twitter.com/cfBK5HKO6G
— NDTV (@ndtv) August 2, 2019
12 साल बाद किसी भारतीय पत्रकार को यह पुरस्कार मिला है। रवीश से पहले 2007 में पी साईनाथ को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मैग्सेसे पुरस्कार मिला था।
No one deserves the Magsaysay award for journalism more than Ravish Kumar. At a time when most journalists have become lapdogs & cheerleaders of those in power, Ravish has shown what real journalism of courage is. Raising real issues & speaking truth to power https://t.co/0gP5esD0Wo
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) August 2, 2019