नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बिना सोचे समझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आरोप लगाते हैं और उन्हें अभी भी राजनीति में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है । Rahul Gandhi
प्रसाद ने दिल्ली से यहां पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग ) सरकार ने वर्ष 2004 से दस वर्ष के कार्यकाल में आकाश, पताल और समुद्र में भी भ्रष्टाचार के काले कारनामे किए और अब उनके नेता गांधी दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त थे।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गांधी बिना कुछ सोचे समझे बोलते हैं और उन्हें राजनीति में अभी काफी सीखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी कालाधान के खिलाफ देश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है और इसका सबसे ज्यादा लाभ गरीब लोगों को मिलने वाला है। जिनके पास कालाधन जमा है वे नोटबंदी से काफी परेशान हैं।