रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच अब अहम मोड़ पर पहुंच गया है. Pujara
शुरुआती दिनों में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने चौथे दिन रविवार को अपनी पकड़ मजबूत कर ली. इसमें चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और ऋद्धिमान साहा के शतक का अहम योगदान रहा.
पुजारा तो दीवार बनकर खड़े हो गए और एक समय तो ऐसा लग रहा था कि उन्हें आउट करना ही मुश्किल है.
भारत ने अपनी पारी 9 विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित कर दी. उसको पहली पारी के आधार पर 152 रन की बढ़त हासिल हुई.
दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 23 रन बना लिए. फिलहाल वह भारत से 129 रन पीछे है. मैट रेनशॉ (7) नाबाद रहे.
बल्ले से कमाल दिखाने के बाद रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दोनों विकेट झटके. उन्होंने डेविड वॉर्नर (14) को एक बार फिर सस्ते में लौटाया.
पैट कमिन्स ने भारत के चार विकेट, तो स्टीव ओकीफी ने तीन विकेट, जबकि जॉश हेजलवुड और नैथन लियोन ने एक-एक विकेट लिया.
टीम इंडिया की पारी में चेतेश्वर पुजारा 202 रन पर आउट हुए. पुजारा ने 521 गेंदों में 21 चौकों के साथ करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ा.
साहा ने 214 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से करियर का तीसरा शतक लगाया. उन्होंने कुल 117 रन बनाए. पुजारा-साहा के बीच 199 रनों की साझेदारी हुई. रवींद्र जडेजा (54) नाबाद रहे.
सबसे अधिक गेंदों की लंबी पारी के मामले भारत की ओर से राहुल द्रविड़ नंबर वन पर थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2004 में 495 गेंदों पर 270 रन बनाए थे. अब पुजारा ने उनको पीछे छोड़ दिया है. पुजारा ने 525 गेंदें खेलीं.
ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज हो गए हैं. भारतीय धरती पर भारत की ओर से 400 से अधिक गेंदें खेलने के मामले में चेतेश्वर पुजारा ने वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ा है.
पुजारा ने 470 से अधिक गेंदे खेल ली हैं, जबकि लक्ष्मण ने साल 2001 में ऐतिहासिक कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 281 रनों की पारी के दौरान 452 गेंदें खेली थीं. तीसरे नंबर पर विनोद कांबली हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1993 में 411 गेंदें खेली थीं और 224 रन बनाए थे.
चायकाल के बाद साहा ने जहां टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया, वहीं पुजारा ने करियर का तीसरा दोहरा शतक ठोका. उन्होंने इसके लिए 521 गेंदों का सामना किया और 21 चौके लगाए.
पुजारा को नैथन लियोन ने मैक्सवेल के हाथों 202 रन (525 गेंद) पर कैच कराया. साहा को 117 रन (8 चौके, 1 छक्का) को स्कोर पर स्पिनर स्टीव ओकीफी ने लौटाया. पुजारा-साहा के बीच 199 रनों की साझेदारी हुई.
दोनों के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. उन्होंने उमेश यादव के साथ नौवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े. यादव 16 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
उनको ओकीफी ने आउट किया. जडेजा ने 51 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. टीम इंडिया ने अंतिम सत्र में अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 603 रन पर घोषित कर दी.
इस प्रकार उसे पहली पारी के आधार पर 152 रन की बढ़त हासिल हो गई है. रवींद्र जडेजा (54) नाबाद रहे. दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 23 रन बना लिए हैं.
फिलहाल वह भारत से 129 रन पीछे है. मैट रेनशॉ (7) नाबाद रहे. बल्ले से कमाल दिखाने के बाद रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दोनों विकेट झटके. उन्होंने डेविड वॉर्नर (14) को एक बार फिर सस्ते में लौटाया.