आज लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हजारों प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है। ये उद्योग यूपी की तस्वीर बदलने वाले हैं।
आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत के लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने चलचित्र के ज़रिए बदलते उत्तर प्रदेश की झलक देखी और 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक की 14 हजार से ज्यादा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। देश और विदेश से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब चार हजार मेहमानो को बुलाया गया है।
डबल इंजन सरकार को श्रेय देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सात वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि यूपी में निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बनेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ के निवेश का ज़िक्र किया।
#PMModiUPVisit: प्रधानमंत्री मोदी ने 'यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे भूमि पूजन समारोह में सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं की शुरुआत की। https://t.co/2Mv6SQOKHX#cmyogi #pmmodi pic.twitter.com/ejU1UV7M40
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) February 19, 2024
उन्होंने बीते सालों में यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बनने की बात कही और बताया कि यहाँ ना केवल क्राइम कम हुआ है, बल्कि बिजनेस कल्चर का विस्तार भी हुआ है। यहां आए सभी निवेशकों के बीच आशावाद दिख रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कतर और यूएई की यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि हर देश भारत के विकास को लेकर आश्वस्त है। आगे उन्होंने कहा कि दुनियाभर के इन्वेस्टर्स को सरकार की पॉलिसी और स्टेबिलिटी पर पूरा भरोसा है। ये विश्वास लखनऊ में झलक रहा है।
अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि चुनाव नजदीक होने पर लोग नये निवेश से बचते हैं। लेकिन आज उत्तर प्रदेश में ये सोच भी टूटी है।
विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के हवाले से प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार जब अपनी तरफ से लाभार्थियों को लाभ पहुचाती है, तो यही सच्चे अर्थ में सामाजिक न्याय और सच्चा सेक्युलरिज्म होता है।
पीएम स्वनिधि योजना सहित लखपति दीदी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के ज़िक्र के साथ उन्होंने इससे ग्रामीण और शहरी मध्यम वर्ग की खरीद शक्ति बढ़ने का माध्यम बताया। उन्होंने एमएसएमई को यूपी की ताकत बताया। साथ ही ओडीओपी और पीएम श्रम सम्मान योजना पर भी बात की।