वेटिकन में आयोजित मुख्य क्रिसमस कार्यक्रम के साथ, दुनिया भर के ईसाई आज क्रिसमस मना रहे हैं। आज के शुभ दिन कैथोलिक ईसाइयों के आध्यात्मिक नेता पोप फ्रांसिस ने दुनिया को शांति और सुलह का संदेश दिया।
दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह भारत में भी क्रिसमस का जश्न पोरे जोश और मनाया जा रहा है। देश के सभी शहरों से चर्चों में प्रार्थना समारोह आयोजित किए जाने के समाचार मिले हैं।
क्रिसमस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, इस दिन हम प्रभु यीशु मसीह के करुणा और बलिदान के संदेश को याद करते हैं। यह त्योहार हमें एकदूसरे के प्रति दया और प्रेम की भावना रखने की प्रेरणा देता है। आइए, हम प्रभु यीशु मसीह के पवित्र आदर्शों व शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें। राष्ट्रपति ने कहा, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर ईसाई भाइयों और बहनों को क्रिसमस के त्योहार की हार्दिक बधाई देती हूं।
Wishing everyone a Merry Christmas! On this day, let us remember the message of kindness and brotherhood given by Jesus Christ. May we spread joy and positivity and have the spirit of compassion towards fellow beings and the environment.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 25, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि क्रिसमस का त्योहार भाईचारे, सहिष्णुता और एक-दूसरे के प्रति प्रेम के मूल्यों को मजबूत करने की सीख देता है। यह खुशी का अवसर सभी के लिए सुख और समृद्धि लाए।
The festival of Christmas gives hope to strengthen the values of brotherhood, tolerance and caring.
May this joyous occasion bring happiness and prosperity to all.
Merry Christmas🎄everyone! pic.twitter.com/FDDaFWzU60
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 25, 2022
ईसाई ही नहीं विभिन्न धर्मों के लोगों ने घरों को सजाकर खुशी जाहिर की है वहीं सेंटा क्लॉज ने बच्चों में उपहार बांटे।