त्रिपोली। लीबिया में विमान हाईजैक होने की सूचना मिल रही है। विमान को 2 अपहरणकर्ताओं ने हाईजैक किया है। उसमें करीब 118 यात्री सवार हैं। आतंकियों ने उसे उड़ाने की धमकी दी है। लीबिया के पीएम ने भी ‘हाईजैक’ की सूचना ट्वीट कर दी है। फिलहाल विमान को माल्टा में उतारा गया है। सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं। Plane Hijacke
जानकारी के अनुसार एक हाईजैकर के पास हैंड ग्रेनेड है तथा उसी से डरा कर उन्होंने हाईजैक को अंजाम दिया है। यह विमान साभा से त्रिपोली की ओर जा रहा था।
उसी वक्त उसमें 2 लोगों ने बम होने का दावा कर विमान को हाईजैक कर लिया। माल्टा एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा है कि जबरन यहां विमान उतारा गया, क्योंकि हाईजैकर उसे उड़ाने की धमकी दे रहे थे।
रॉयटर्स के अनुसार, शुक्रवार को 118 लोगों को लेकर जा रहा राजकीय अफरीकिया एयरवेज का एयरबस ए320 अगवा कर माल्टा में उतारा गया। दो अपहरणकर्ताओं ने विमान उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि कई दौर की बातचीत के बाद सभी 111 यात्रियों व क्रू को रिहा कर दिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने सरेंडर किया है जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विमान में 111 यात्री सवार थे जिनमें 82 पुरुष, 28 महिलाएं और एक नवजात शामिल है।