पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और ओवरसीज इंडियन नेशनल कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने सवाल खड़े किए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ कई मुद्दों पर विस्तार से दिए इंटरव्यू में पित्रोदा ने कहा- “अगर वे (भारतीय वायुसेना) ने 300 लोगों के मारे, तो यह ओके है। लेकिन, मैं यह कह रहा हूं कि इस बारे में और ज्यादा तथ्य दे सकते हैं और इसे साबित कर सकते हैं।”
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैम्प पर वायुसेना की तरफ से किए गए हमले के बारे में उनके विचार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हवाई हमले के असर को लेकर कुछ और मानना है और भारत की जनता को यह भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन के तथ्यों के बारे में जानने का अधिकार है।
उधर, बालाकोट हवाई हमले पर सैम पित्रोदा की तरफ से सवाल खड़े करने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के सबसे करीबी सहयोगी ने कांग्रेस के नाम पर बालाकोट हमले पर सवाल खड़े कर पाकिस्तान राष्ट्र दिवस समारोह के आगाज की शुरुआत कर दी है।
उन्होंने कहा- “विपक्ष ने फिर से हमारे सुरक्षाबलों का अपमान किया है। मैं अपने भारतीयों से अपील करता हूं कि विपक्षी दलों के नेताओं के बयान पर उनसे सवाल करें। उन्हें बताएं कि 130 करोड़ भारतीय विपक्ष की इन हरकतों को माफ नहीं करेगी। भारत अपने सुरक्षाबलों के साथ खड़ा है।”