नई दिल्ली : अपने क्रेडिट कार्ड के जरिये वॉलेट में पैसा ट्रांसफर करने वाले पेटीएम के यूजर्स को अब इस पर दो प्रतिशत का शुल्क देना होगा। अलीबाबा के समर्थन वाली कंपनी के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि उसके प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड के जरिये अपने मोबाइल वॉलेट में पैसा डालकर मुफ्त में ऋण की सुविधा लेते हैं। इस पैसे को वे बाद में अपने बैंक खाते में डाल लेते हैं। इस पर उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ता। Paytm
पेटीएम ने यह शुल्क 8 मार्च से लगाना शुरू किया है। हालांकि, अन्य भुगतान विकल्पों मसलन डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये पैसे डालने भी कोई शुल्क नहीं लगेगा।
पेटीएम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘कुछ वित्तीय रूप से सजग लोगों ने इस मॉडल का इस्तेमाल कर पैसे को घुमाने का काम किया है।
सामान्य लोगों को यह हैरान कर सकता है। लेकिन ऐसे यूजर्स के लिए यह पेटीएम की लागत पर मुफ्त में कर्ज लेना है।’’
बता दें कि नोटबंदी की घोषणा के बाद पेटीएम ने दुकानदारों के लिए जीरो फीसदी की दर से ट्रांजैक्शन करने का प्लेटफॉर्म शुरू किया था, ताकि वे अधिक से अधिक पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कर सकें।
कुछ यूजर्स अपने पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे डालते थे और फिर उसे जीरो ट्रांजेक्शन कॉस्ट पर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर देते थे। इस तरह से पेटीएम के पैसे बिना किसी तरह का चार्ज दिए ही पेटीएम वॉलेट से बैंक खाते में चले जाते थे और किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था।