शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसके कुछ सीन साइबेरिया में बैकाल झील पर फिल्माए गए हैं।
25 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का चर्चा इस समय दुनिया में है और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक़ इसकी टीकड़ों की मांग भी बड़े पैमाने पर सामने आई है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
पठान को लेकर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि पठान उन सभी फिल्मों से एक कदम आगे है जिन्हें हमारे दर्शक पहले ही सिनेमाघरों में देख चुके हैं।
#Pathaan: साइबेरिया के इस शानदार लोकेशन पर शूटिंग करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी पठान! PHOTOS#PathaanMovie #ShahRukhKhan𓀠 https://t.co/y5vl1BYjNH
— Hindi Filmibeat (@HindiFilmibeat) January 17, 2023
अपनी बात में सिद्धार्थ आगे कहते हैं कि पठान के पास फिल्म निर्माताओं के लिए बेहतरीन दृश्य हैं। इन दृश्यों को सिद्धार्थ और उनकी टीम ने बैकाल झील पर एक हाई-स्पीड मोटरसाइकिल चेज शूट के ज़रिये तैयार किया और ये रोमांचक दृश्य इस फिल्म का हिस्सा हैं।
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बताते हैं कि इस सीन की शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले कैमरे और सभी उपकरण 2000 किमी दूर मॉस्को से मंगवाए गए थे, जहां फिल्म की शूटिंग की जा रही थी।