पकिस्तान इस समय बाढ़ की भयंकर आपदा का सामना कर रहा है। इसके विभिन्न पहलुओं पर दुनियाभर के जानकार अपनी अपनी बात भी कह रहे हैं। इस सम्बन्ध में ब्रिटिश सांसद क्लाउडिया वेब का कहना है कि पाकिस्तान में 7,253 ग्लेशियर हैं, जो सभी तेजी से पिघल रहे हैं।
यह बात ब्रिटिश संसद सदस्य क्लाउडिया वेब ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर पाकिस्तान में हाल ही में आई बाढ़ से हुई मौतों और तबाही के संदर्भ में जारी एक बयान में कही है।
ग्रीनहाउस गैसों के वैश्विक उत्सर्जन में पाकिस्तान की हिस्सेदारी केवल 1 प्रतिशत है जबकि जलवायु परिवर्तन के मामले में पाकिस्तान शीर्ष 10 देशों में शामिल है।
उनका कहना है कि उत्तरी ध्रुव के बाद पाकिस्तान में सबसे ज्यादा ग्लेशियर हैं।
Pakistan has 7253 glaciers the most outside of the arctic polar region – they’re all reportedly melting fast.
Pakistan contributes less than 1% of greenhouse global emissions but is among the top 10 countries affected by climate change. Pakistan is paying the price for our greed
— Claudia Webbe MP (@ClaudiaWebbe) August 28, 2022
ब्रिटिश संसद सदस्य का कहना है कि ग्रीनहाउस गैसों के वैश्विक उत्सर्जन में पाकिस्तान की हिस्सेदारी केवल 1 प्रतिशत है। उन्होंने आगे कहा है कि पाकिस्तान जलवायु परिवर्तन के मामले में शीर्ष 10 देशों में शामिल है।
ब्रिटिश सांसद क्लाउडिया वेब का भी कहना है कि पाकिस्तान हमारे लालच की कीमत चुकाने को मजबूर है।