ओआईसी (ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन) की अबु धाबी में बैठक के दौरान बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर पहुंची भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि आज आतंकवाद की चुनौतियां बढ़ गई है। यह तेजी से फैलता चला जा रहा है। यह अलग-अलग तरीके से चलाए जा रहे हैं।
सुषमा ने कहा कि आतंकवाद जिंदगियों को बर्बाद कर रहा है, क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर रहा है। आतंकवाद तेजी से फैल रहा है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ लड़ाई नहीं है।
सुषमा ने कहा कि हमें सभी देशों से यह कहना होगा कि वे आतंकवाद को पनाह और समर्थन देना बंद करें और उन्हें आतंकि ठिकानों को नष्ट करना होगा।
ओआईसी की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि धर्म को तोड़ मरोड़कर आतंकवाद को हवा दी जा रही है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ लड़ाई नहीं है। जैसे इस्लाम का मतलब शांति है ठीक वैसे ही अल्लाह के 99 नाम का मतलब कहीं भी हिंसा नहीं है। इसी तरह हर धर्म शांति का पक्षधर है।