शिलांग 28 अप्रैल : पूर्वोत्तर भारत के राज्य तथा बंगलादेश और भूटान में बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।
एक अधिकारी बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने या सम्पत्ति की क्षति होने की सूचना प्राप्त नहीं हुयी है। क्षेत्रीय भूकंपीय केंद्र के मुताबिक आज सुबह 7.51 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गयी। इसका केंद्र असम के सोनितपुर जिला में स्थित था।
Earthquake of 6.4 magnitude jolted Assam, strong tremors were felt in Northeast India and Bengal on Wednesday morning.#Earthquake #Assam #WestBengalhttps://t.co/tGY1JZLkQ6
— Outlook India (@Outlookindia) April 28, 2021
भूकंप के झटके असम, मेघायल तथा इसके सटे पूर्वोत्तर क्षेत्रों के अलावा भूटान तथा बंगलादेश में भी महसूस किए गए।
उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर राज्यों में भारत के सात राज्य “असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर” शामिल हैं और इन्हें दुनिया का छठा प्रमुख भूकंप-संभावित क्षेत्र माना जाता है।