दिल्ली। एटीएस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी झारखंड से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इन नक्सलियों की योजना दिल्ली एनसीआर में ताबड़तोड़ एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम देने की थी। गिरफ्तारी के बाद एटीएस देर रात तक इन नक्सलियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। naxalite
पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के हिंडन विहार इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा छापे के दौरान एटीएस कमांडो ने छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की कुछ ही देर में एटीएस को पुष्टि हो गई कि यह संदेश लोग नक्सली हैं और दिल्ली एनसीआर में आने वाले दिनों में ताबड़तोड़ एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में जुटे हुए थे।
हथियार बरामद
आईजी एटीसी असीम अरुण ने बताया कि इनसे हुई पूछताछ के आधार पर देर रात तीन और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भारी मात्रा में डेटोनेटर भी बरामद किया गया है। एटीएस ने इन नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। जिस फ्लैट में यह नक्सली ठहरे हुए थे वहां यह 6 महीने पहले ही किराए पर आए थे। एटीएस ने इन नक्सलियों के पास से गाजियाबाद नंबर की एक सफेद रंग की वैगन आर कार भी बरामद की है। फ्लैट के मालिक बेनू वेद है जो साउथ के रहने वाले है। इंदिरापुरम में रहते है। 8 हजार रुपये में किराए पर फ्लैट दिया था। naxalite
# naxalite