मुंबई। नेवी बेस पर भगदड़ मचने की खबर है। यह भगदड़ मलाड के आईएनएस हामला नेवी बेस पर मची। वहां पर लगभग 10 हजार छात्र परीक्षा देने के लिए पहुंचे हुए थे। खबरों के मुताबिक, उसमें काफी परीक्षार्थी जख्मी हुए हैं। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि भगदड़ किस किस वजह से मची। navy base ins hamla
ये भगदड़ नेवी बेस आइएनएस हमला के बाहर आज सुबह क़रीब 6 बजे मची। बताया जा रहा है कि यहां बहाली के लिए क़रीब दस हज़ार उम्मीदवार पहुंचे हुए थे, जबकि यहां चार हज़ार उम्मीदवारों के पहुंचने की उम्मीद थी। जैसे ही यहां उम्मीदवार गेट से घुसने लगे तो आइएनएस हमला के बाहर उम्मीदवारों के बीच भीतर जाने को लेकर होड़ मच गई। उम्मीदवारों के बीच इतनी अफ़रातफ़री मची की पुलिस को हालात क़ाबू में करने के लिए लाठी चार्ज तक करना पड़ा। लाठीचार्ज में क़रीब चार उम्मीदवार घायल हो गए, जिन्हें जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
नकीब न्यूज़ रेडियो सुनने के लिए क्लिक करें
मुंबई। नेवी बेस पर भगदड़ मचने की खबर है। यह भगदड़ मलाड के आईएनएस हामला नेवी बेस पर मची। वहां पर लगभग 10 हजार छात्र परीक्षा देने के लिए पहुंचे हुए थे। खबरों के मुताबिक, उसमें काफी परीक्षार्थी जख्मी हुए हैं। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि भगदड़ किस किस वजह से मची। navy base ins hamla
ये भगदड़ नेवी बेस आइएनएस हमला के बाहर आज सुबह क़रीब 6 बजे मची। बताया जा रहा है कि यहां बहाली के लिए क़रीब दस हज़ार उम्मीदवार पहुंचे हुए थे, जबकि यहां चार हज़ार उम्मीदवारों के पहुंचने की उम्मीद थी। जैसे ही यहां उम्मीदवार गेट से घुसने लगे तो आइएनएस हमला के बाहर उम्मीदवारों के बीच भीतर जाने को लेकर होड़ मच गई। उम्मीदवारों के बीच इतनी अफ़रातफ़री मची की पुलिस को हालात क़ाबू में करने के लिए लाठी चार्ज तक करना पड़ा। लाठीचार्ज में क़रीब चार उम्मीदवार घायल हो गए, जिन्हें जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।