कैराना। पंजाब की नाभा जेल पर रविवार सुबह हमला कर दो आतंकियों समेत छह कैदियों को भगाने वाला एक मददगार परमिंदर उर्फ पम्बा शाम को कैराना में पुलिस और पब्लिक के साथ मुठभेड़ में पकड़ लिया गया। पम्बा फार्च्यूनर कार पर सवार था। कार को अपने कब्जे में लेते हुये पुलिस ने उससे भारी मात्रा में हथियार पकड़े हैं। पुलिस उससे अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है। nabha jail
हरियाणा की ओर से एक फारच्यूनर कार (एचआर 20 एडी 7659) ने कैराना में प्रवेश किया। जैसे ही गाड़ी कैराना कोतवाली के पास पहुंची चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों शहजाद, दीपांशु और रामपाल ने उसे रुकने के लिए हाथ से इशारा किया।
कार चालक ने कार रोकी और उतरकर पुलिसकर्मी शहजाद पर अपने बैग से हमला कर भागने लगा। तीनों पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया तो हमलावर मुख्य चौक बाजार से होता हुआ केनरा बैंक के पीछे वाली गली से भागा।
पुलिस ने लोगों के सहयोग से प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर के पास उसे दबोच लिया। कार की तलाशी ली गई तो उसमें एक एसएलआर, दो बंदूक और एक राइफल्स और 200 कारतूस बरामद किए हैं।
इसकी शिनाख्त परमिंदर सिंह उर्फ पम्बा के रूप में हुई है। पुलिस उसे गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।