घायलों का इलाज छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में चल रहा है. सेंट्रल रेलवे का कहना है कि आज वर्किंग डे पर लोकल सेवा रविवार की समय सारणी अनुसार दौड़ रही है. जिससे यात्रियों की संख्या ज्यादा हो गई.
सेंट्रल रेलवे की लापरवाही मुसाफिरों की जान पर बन आई. मुंबई लोकल ट्रेन में भारी भीड़ के चलते मुंब्रा और कलवा स्टेशन के बीच एक महिला समेत तीन यात्री चलती ट्रेन से गिर पड़े. तीनों यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में चल रहा है.सेंट्रल रेलवे का कहना है कि वर्किंग डे पर लोकल सेवा रविवार की समय सारणी अनुसार दौड़ रही है. जिससे यात्रियों की संख्या ज्यादा हो गई.
मुंबई में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर काफी बुरा असर पड़ा है. पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 लोग घायल हो गए हैं. इनमें मुंबई, ठाणे और पुणे में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या भी शामिल है. अधिकारियों के अनुसार, मलाड उपनगर में पिंपरीपाड़ा में एक स्कूल के अहाते की दीवार उससे सटकर बनीं कुछ झोपड़ियां पर गिर गई थी जिससे 13 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 19 हो गई है.
#mumbailocal is providing free shower at the station in this #MumbaiRain pic.twitter.com/VZmqDPiE9N
— •First Dé First Sho• (@TheSolutionBaba) June 29, 2019
बृहनमुंबई महा नगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बारिश थमने के कारण शहर के किसी भी हिस्से में अब जलभराव की स्थिति नहीं है. लोकल ट्रेनें और बेस्ट की बसें समय से चल रही हैं. बेस्ट के प्रवक्ता के अनुसार, 3,203 बसों में से 2,950 फिलहाल सड़कों पर हैं. मध्य रेलवे ने रविवार की समय सारणी के अनुरुप मुंबई में लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. फिलहाल बाकी कामकाजी दिनों के मुकाबले कुछ कम ट्रेनें चलेंगी.