केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अपना दल और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की अहम सहयोगी ने उनकी तरफ से उठाए जा रहे मुद्दों को बीजेपी पर नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़न की धमकी दी है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने सहयोगियों का ख्याल नहीं रखती है।
अपना दल अनुप्रिया नेता ने यह भी कहा कि बीजेपी को उनकी पार्टी ने 20 फरवरी तक का मौका दिया था लेकिन बीजेपी ने शिकायतों का समाधान नहीं किया, ऐसे में अब अपना दल फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है और 28 फरवरी की मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने गुरुवार को कहा- ‘हमने बीजेपी को 20 फरवरी तक का मौका दिया था लेकिन उसने हमारी शिकायतों का कोई निवारण नहीं किया। अब हम फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं।’ गठबंधन के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा, ‘हमने अपनी पार्टी की मीटिंग बुला ली है और 28 फरवरी को पार्टी फैसला लेगी कि क्या करना है।’