नई दिल्ली, राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की गोलबंदी की कोशिशों और 2019 के लिए महागठबंधन की कवायद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. नीतीश दिल्ली में उनके साथ लंच करेंगे. इससे पहले कल सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ लंच पर मुलाकात की थी. इसमें नीतीश कुमार की गैरहाजिरी को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई थीं.
हालांकि, नीतीश कुमार ने साफ किया था कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात पहले से तय थी, जो मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत में होने वाले लंच में शामिल होने को लेकर है. नीतीश ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ उनकी हाल में मुलाकात हुई थी. शुक्रवार के विपक्षी मीटिंग में उनकी पार्टी से शरद यादव शामिल हुए थे.
सोनिया की बुलाई विपक्षी मीटिंग में नीतीश के गैरहाजिर रहने को लेकर खबरों पर बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया पर ही निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि मीडिया ने इसे चटनी पॉलिटिक्स बना दिया है.
बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के सम्मान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंच का कार्यक्रम रखा है. इसके लिए नीतीश को भी बुलावा भेजा गया है. बिहार के सीएम ने कहा, ‘मैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के सम्मान में पीएम मोदी द्वारा दिए जा रहे लंच में शामिल होऊंगा.’ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ शुक्रवार से भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की जगह जनवरी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री बनने वाले प्रविंद जगन्नाथ का बतौर पीएम यह पहला विदेशी दौरा है.