आंबेडकर नगर : बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी कहा है। एक चुनावी रैली में कसाब कहे जाने पर मायावती ने आज (23 फरवरी को) अंबेडकर नगर में एक चुनावी सभा के दौरान अमित शाह को करारा जवाब दिया । Mayawati
कहा कि पूरा देश जानता है कि अमित शाह से बड़ा यहां कोई कसाब अर्थात आतंकी नहीं है।
साथ ही मायावती ने ये भी कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने जिस तरह से कसाब की संज्ञा दी है उससे उनका घटियापन जाहिर होता है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि आज की तारीख में देश में अमित शाह से बड़ा आतंकी कोई नहीं हो सकता।
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल (बुधवार को) गोरखपुर के चोरी चौरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधा था और उसे कसाब की संज्ञा दी थी।
शाह ने कहा था, ‘उत्तर प्रदेश की जनता इस बार के चुनाव में इस कसाब से मुक्ति पा ले। मैं फिर कहता हूं यूपी की जनता कसाब से मुक्ति पा ले, कसाब से मेरा मतलब कुछ और मत निकालना।
कसाब का मतलब है ‘क’ से कांग्रेस, ‘स’ से समाजवादी पार्टी और ‘ब’ से बहुजन समाज पार्टी। जब तक कसाब को खत्म नहीं करोगे, उत्तर प्रदेश का भला नहीं होने वाला है।’
अमित शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा था कि ‘ यह भाजपा की घिनौनी सोच है जो उनकी सांप्रदायिक सोच को जाहिर करता है।’
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और अखिलेश सरकार के मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने भी अमित शाह को आतंकी करार दिया था।
इससे पहले भी अमित शाह ने सपा, कांग्रेस और बसपा पर निशाना साधा था। उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
साथ ही कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उत्तर प्रदेश के अंदर कोई गुंडा नहीं बचेगा। सभी गुंडों को उल्टा लटकाकर भाजपा सीखा कर देगी।