मुंबई। फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने आज यहां रवि पुजारी गिरोह के सदस्यों के खिलाफ सुनवाई कर रही मकोका अदालत के सामने गवाही दी। इन सदस्यों पर उनकी तथा उनके परिजनों की हत्या की साजिश का आरोप है।
दक्षिण भारतीय सिनेमा में रचने जा रहा है इतिहास, शाही अंदाज में निकलेगी नागार्जुन के बेटे की बारात
विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घारत ने कहा कि भट्ट ने गवाह के रूप में गवाही दी और अभियोजन के मामले का समर्थन किया। घारत ने कहा कि उन्होंने अदालत को बताया कि उन्हें गिरोह से धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं।
मुंबई पुलिस ने पुजारी गिरोह के एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था जिनमें से कुछ 2014 में बालीवुड फिल्म निर्माताओं करीम एवं अली मोरानी के आवास के बाहर गोलीबारी में भी शामिल थे।